भारत की पारी 125 रन पर सिमटी, बुमराह बिना खाता खोले आउट हुए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम मात्र 125 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
टीम इंडिया की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन कोई भी बल्लेबाज टिककर रन नहीं बना सका। निचले क्रम में अक्षर पटेल ने कुछ संघर्ष जरूर दिखाया, मगर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए। अंत में जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले आउट हुए और भारतीय पारी 125 रन पर समाप्त हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए जोश फिलिप की जगह मैट शॉर्ट को शामिल किया है, जबकि भारतीय टीम ने पहले मैच की ही प्लेइंग इलेवन उतारी।
पहला मुकाबला कैनबरा में बारिश की वजह से रद्द हो गया था, ऐसे में दोनों टीमें अब सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरी हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है — टीम ने यहां अब तक खेले पांच टी20 मैचों में से चार में जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबला 2008 में हारा था।
दोनों देशों के बीच अब तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत ने 20 और ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं, जबकि दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
