मधांना का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 166 का लक्ष्य
भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की और पावर प्ले में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. सातवें ओवर में शेफाली वर्मा 16 के निजी स्कोर पर आउट हो गईं. लेकिन मंधाना ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 47 गेंद पर 60 रन बनाए.
ऋचा घोष ने फिर खेली कमाल की पारी
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की और डेथ ओवरों में तेजी से रन जोड़े. उन्होंने 14 गेंद पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कविशा दिहारी रहीं. उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट चटकाए. प्रबोधनी, सचिनी निसांसला और कप्तान चमारी अट्टापट्टू को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा. श्रीलंका को ट्रॉफी जीतने के लिए 20 ओवर में 166 रन बनाने होंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन) : विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसानसाला
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन) : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह.