भीलवाड़ा: राज्य स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर ने अजमेर को 2-1 से हराकर जीता खिताब

भीलवाड़ा: राज्य स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर ने अजमेर को 2-1 से हराकर जीता खिताब
X


भीलवाड़ा में राजस्थान फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में 16 से 18 अगस्त 2025 तक वीटी इंटरनेशनल स्कूल फुटबॉल मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को संपन्न हुआ। जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में अजमेर ने झुंझुनू को और दूसरे सेमीफाइनल में बीकानेर ने सीकर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में बीकानेर ने अजमेर को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि अकिन चौधरी, विशिष्ट अतिथि प्रहलाद नुवाल, कैलाश जी सोनी, और संपत जी कोठारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने की, जिन्होंने जिला फुटबॉल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक को बधाई दी और कहा कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार इतना भव्य और सफल आयोजन हुआ। प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 8 सितंबर से अमृतसर, पंजाब में होने वाली राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका योगेश वर्मा, शंकर लाल जीनगर, लोकेश बुनकर, जगदीश बुनकर, मिथिलेश मारू, भेरू लाल जीनगर, किशन गगराई, और अमर सिंह सेफान छिपा ने निभाई।

Next Story