भारत ने कंगारुओं को उनके घर में सबसे बड़े अंतर से हराया, सीरीज में 2-1 से आगे

X
By - राजकुमार माली |6 Nov 2025 6:35 PM IST
सिडनी। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने बेहतरीन खेल दिखाया, जिसके चलते भारत ने कंगारुओं को उनके घर में अब तक के सबसे बड़े अंतर से मात दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी और रिंकू सिंह के ताबड़तोड़ हिट्स की बदौलत 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 150 रन के भीतर ही सिमट गई।
इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। अगले दो मुकाबले निर्णायक होंगे कि सीरीज कौन अपने नाम करेगा।
मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
Next Story
