विमंस सीनियर्स टी 20 टूर्नामेंट : चंडीगढ़ को हिमाचल प्रदेश से मिली हार

विमंस सीनियर्स टी 20 टूर्नामेंट : चंडीगढ़ को हिमाचल प्रदेश से मिली हार
X

चंडीगढ़। लखनउ में खेली जा रही विमंस सीनियर्स टी 20 टूर्नामेंट के दूसरे मैच में चंडीगढ़ को हिमाचल प्रदेश से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निरधारित बीस ओवर्स में 84/8 रन बनाये। अराधना बिष्ट (37) टाप स्कोरर रही जबकि नीकिता चैहान ने तीन विकेट लिये। जवाब में हिमाचल प्रदेश ने हरलीन देयोल (35) और सुषमा वर्मा (23) के सहयोग को दिये लक्ष्य को चार विकेट खोकर 19वें ओवर में अर्जित कर लिया। काशवी गौतम ने दो विकेट लिए।

कर्नल सीके नायडू ट्राफी मैच:

त्रिपुर में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्राफी के लीग मैच में चंडीगढ़ 131 रनों पर ढेर हो गया। टीम के टाप स्कोरर देवांग कौशिक (61) रहे जबकि भी अन्य खिलाड़ी 16 से आगे नहीं बढ़ पाया। विपक्ष की ओर से लक्ष्य जैन ने पांच जबकि पी विगनेश ने तीन विकेट लिये। दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु ने 121/2 रन बना लिये थे।

Next Story