अंडर 20 पुरुष फुटबॉल ट्रायल प्रताप नगर मैदान पर संपन्न

अंडर 20 पुरुष फुटबॉल ट्रायल प्रताप नगर मैदान पर संपन्न
X

भीलवाड़ा।

जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में चल रही दो दिवसीय फुटबाल ट्रायल प्रताप नगर मैदान पर संपन्न हुई जिला फुटबाल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि ट्रायल में कुल 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया उनकी योग्यता व विशेषता के अनुसार इनमें से 20 खिलाड़ियों का चयन कर 15 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रशिक्षण कैंप प्रताप नगर मैदान पर लगाया जाएगा तथा जगदीश बुनकर व शंकर जिनगर प्रशिक्षक के रूप में इनको प्रशिक्षण देंगे वही संध्या कालीन समय में रेगुलर मैच करवा कर इनके खेल में बारीक से बारीक त्रुटियों का निराकरण किया जाएगा वह उनके स्किल पावर व खेल कौशल में इजाफा कर प्रशिक्षक द्वारा उनके खेल को ओर बेहतर बनाया जाएगा खिलाड़ियों को आने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 20 जनवरी बाद भेजा जाएगा ट्रायल में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लादू लाल तेली उपाध्यक्ष कैलाश कोठारी कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा जगदीश बुनकर भेरु जीनगर शंकर जीनगर लोकेश बुनकर दुर्गेश जोशी चेतन शर्मा महेश शर्मा सिद्धार्थ पोरवाल अमर सिंह राठौड़ मिथिलेश मारू आदि ने अपनी भूमिका निभाई

Next Story