शेफाली वर्मा की तूफानी पारी से भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में हराया

नई दिल्ली। रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा की सधी हुई गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में आठ विकेट से पराजित कर दिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंकाई टीम भारतीय गेंदबाजों के दबाव में शुरू से ही संघर्ष करती नजर आई और पूरे 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी। रेणुका सिंह ने नई गेंद से कसी हुई गेंदबाजी की, जबकि दीप्ति शर्मा ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाए रखा। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से श्रीलंका की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। शेफाली वर्मा ने पहले ओवर से ही आक्रमण का रुख अपनाया और श्रीलंकाई गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ दी। उन्होंने मात्र 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए।
शेफाली वर्मा 42 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनके आक्रामक अंदाज के आगे श्रीलंकाई गेंदबाज बेबस नजर आए। दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाजों ने बिना किसी दबाव के खेलते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
भारत ने 13.2 ओवर में दो विकेट खोकर जीत दर्ज की। इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय महिला टीम ने अपनी मजबूत फॉर्म को बरकरार रखते हुए एकतरफा जीत हासिल की और सीरीज में अपना दबदबा साफ तौर पर दिखाया।
