ओरगन डोनेशन 20-20 क्रिकेट कपः अड्डा क्रिकेट क्लब के चेतन शर्मा मैन ऑफ द मैच

ओरगन डोनेशन 20-20 क्रिकेट कपः अड्डा क्रिकेट क्लब के चेतन शर्मा मैन ऑफ द मैच
X

चंडीगढ़। दिव्या पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ में खेले गए 'ओरगंन डोनेशन 20-20 क्रिकेट कप' में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अड्डा क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। अड्डा क्रिकेट क्लब के मुख्य बल्लेबाज डाक्टर लूथरा (1 ), हरविंदर नैन (6), राहुल कपानी (2) , सिकंदर राणा (15 ) ,कमल जोशी (21 ) जल्दी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। पांचवें नंबर पर आए कमल अरोड़ा (40 नाबाद) व छटे नंबर पर आए चेतन शर्मा ( 33 नाबाद) ने ना केवल स्थिति को संभाला बल्के टीम के स्कोर को एक लड़ने योग्य मुकाम ,132 रन पर पहुंचा दिया।

ट्राई सिटी चैंप्स के अश्वनी शर्मा व ताजवर ने 2-2 बल्लेबाजों को चलता किया जबकि एक विकेट गौरव के हिस्से आया। पीछा करते हुए ट्राई सिटी चैंप्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 112 रन बनाए ओर 20 रन से हार गए। रविन्द्र ने सबसे अधिक 32 रन बनाए, राहुल 22 नाबाद अश्वनी शर्मा 21, व गौरव ने नाबाद 20 रन बनाए।

अड्डा क्रिकेट क्लब के हरविंदर नैन ने 3 बल्लेबाजों को धूल चटाई जबकि चेतन शर्मा ने अपने 4 ओवर में केवल 14 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। 1 विकेट कमल अरोड़ा के हिस्से आया। मैच में आलराउंड प्रदर्शन करने वाले अड्डा क्रिकेट क्लब के चेतन शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।s

Next Story