गेम्स वतन पंजाब 2024: राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
मोहाली। पंजाब में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "गेम्स वतन पंजाब 2024" के तहत राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने कहा कि उनकी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी इस दिशा में कार्य करेगी।
अनमोल गगन मान ने महिला सशक्तिकरण पर भी जोर देते हुए बताया कि पंजाब में महिलाओं के लिए ₹1000 की सहायता योजना को जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा और मुफ्त बिजली जैसी सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने के अपने वादों को लगभग पूरा कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि महिलाओं से किए गए वादे को भी शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।
उन्होंने आगामी जीमनी चुनावों के चार सीटों पर भी पार्टी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि पंजाब की जनता का समर्थन आम आदमी पार्टी के साथ है।