जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025: भारत का धमाकेदार आगाज, चिली 7-0 से ध्वस्त

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025: भारत का धमाकेदार आगाज, चिली 7-0 से ध्वस्त
X



चेन्नई। एफआईएच हॉकी मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की। शुक्रवार, 28 नवंबर को खेले गए पूल-बी के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने चिली पर 7-0 की एकतरफा जीत दर्ज करते हुए खिताब का मजबूत दावेदार होने के संकेत दे दिए।

चेन्नई के घरेलू दर्शकों के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारत ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। रोशन खुजुर और दिलराज सिंह टीम के स्टार रहे, जिन्होंने दो-दो गोल दागे और चिली को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।


पहले क्वार्टर में कड़ा मुकाबला, फिर भारतीय हमला शुरू

मैच के शुरुआती क्वार्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। लेकिन दूसरे क्वार्टर में भारत ने अपने आक्रामक खेल का नज़ारा पेश किया।

रोशन खुजुर ने 16वें और 21वें मिनट में लगातार दो मैदानी गोल दागकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई।

इसके बाद दिलराज सिंह ने 25वें और 34वें मिनट में दो गोल कर बढ़त को 4-0 तक पहुंचा दिया।

तीसरे क्वार्टर के शुरुआती पल में अजीत यादव (35वें मिनट) ने स्कोर को 5-0 कर दिया।

अंतिम क्वार्टर में अनमोल एक्का (48वें मिनट) और कप्तान रोहित (60वें मिनट) ने एक-एक गोल दागकर चिली पर 7-0 की करारी जीत दर्ज की।

---

अब ओमान से भिड़ेगी भारतीय टीम

भारत अब शनिवार, 29 नवंबर को पूल-बी के दूसरे मुकाबले में ओमान का सामना करेगा। जीत की इस लय को बनाए रखना भारतीय टीम का लक्ष्य होगा।

पहले दिन के अन्य मुकाबले

पूल-सी में न्यूजीलैंड ने चीन को 5-3 से पराजित किया।

दो बार के चैंपियन अर्जेंटीना ने जापान को 4-1 से हराया।

पूल-बी के एक अन्य मुकाबले में स्विट्जरलैंड ने ओमान को 4-0 से मात दी।

स्विट्जरलैंड की जीत में जोनाथन बॉमबैक (15'), मटिया रिबाउडो (23'), लियोनार्ड क्रैक्सनर (33') और एलेसियो ब्रूनोल्ड (58') ने गोल दागे।

Next Story