भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद होगा होस्ट शहर

भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी आधिकारिक रूप से मिल गई है। स्कॉटलैंड के ग्लासगो में बुधवार को हुई कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक में अहमदाबाद को होस्ट सिटी घोषित किया गया। इस फैसले के साथ देश पंद्रह साल बाद एक बार फिर दुनिया के बड़े मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी करेगा।
अहमदाबाद को हरी झंडी मिलने के बाद देशभर में उत्साह का माहौल है। इससे पहले 2010 में नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित हुए थे, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अड़तीस स्वर्ण सहित कुल एक सौ एक पदक जीते थे।
ग्लासगो में हुई बैठक के बाद अहमदाबाद का चयन अधिकृत तौर पर घोषित किया गया। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि यह आयोजन भारत की वैश्विक स्पोर्ट्स पहचान को और मजबूत करेगा। वहीं स्थानीय स्तर पर भी अहमदाबाद में बड़े स्तर पर बुनियादी ढांचे का विस्तार होने की उम्मीद है।
बीस साल बाद भारत में किसी बड़े मल्टी स्पोर्ट्स आयोजन का मंच तैयार होगा। कॉमनवेल्थ गेम्स के अलावा देश 1951 और 1982 के एशियन गेम्स की मेजबानी कर चुका है। वर्ष 2003 में हैदराबाद में एफ्रो एशियन कप का आयोजन भी हुआ था।
