निशंक ने दिल्ली को 276 रनों पर समेटा, चंडीगढ़ ने बनाए 63/1

निशंक ने दिल्ली को 276 रनों पर समेटा, चंडीगढ़ ने बनाए 63/1
X

चंडीगढ़। निशंक बिरला द्वारा चटकाई छह विकेट की बदौलत चंडीगढ़ ने बुधवार को दिल्ली के विरुद्ध शुरु हुए रणजी ट्राॅफी के एक लीग मैच में पहले ही दिन 276 रनों पर समेट दिया। यश धुल की शतकीय पारी ने दिल्ली की लाज रखी। सेक्टर 26 स्थित जीएमएसएसएस 26 में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जगजीत सिंह संधू ने मेजबान टीम को शानदार शुरुआत दिलाई जब उन्होंने अनुज रावत (4) को सस्ते में समेटा। यश धुल और सनत संगवान की 82 रनों की साझेदारी ने नुकसान की भरपाई की। निशंक बिरला ने संगवान (23) को आउट कर अपना विकेट लिया जिससे स्कोर 82/2 हुआ। अगले ही ओवर में विशू ने कप्तान हिम्मत सिंह को शून्य पर पॅव्हिलियन भेजा। यश धुल ने एक बार फिर आयुष बडूनी की मदद से 96 रनों की साझेदारी रची और मेहमान टीम को संकट से उबारा। अपने अर्धशतक से चूके बडूनी (49) को बिरला ने चलता किया जिससे स्कोर 183/4 हुआ।

निशंक ने इसी स्पैल में शितिज शर्मा (2) को भी आउट किया जिसके बाद विशू, सुमित माथुर (15) को आउट करने कामयाब रहे। 213/6 के साथ दिल्ली को बैकफुट पर दिखा। तीन रनों के बाद ही राजअंगद बावा ने अपना शतक पूरा कर चुके यश धुल (121) को रन आउट कर मैच में कब्जा जमाया। धुल ने 21 चौके जड़े।

इसी बीच निशंक ने विकेट समेटना का सिलसिला जारी रखा और पुछल्ले बल्लेबाजों - सिद्धांत (14), शिवांक वशिष्ट (31) और हिमांशु चैहान (0) को आउट कर दिल्ली को 71.4 ओवर्स में 276 पर ढेर कर दिया। निशंक (6/72) ने कुल छह विकेट चटकाये जबकि विशू (2/100) ने विकेट लिये। जवाब में चंडीगढ़ ने दिन खत्म होने तक मोहम्मद अर्सलन खान 0 के नुकसान पर 63 रन बना लिये थे। शिवम भांबरी 42 जबकि कप्तान मनन वोहरा 17 रनों के साथ पिच पर डटे हुए हैं।

Next Story