टीम इंडिया ने अब भेदा एजबेस्टन का किला, ...: बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत, 336 रनों से हरा अंग्रेजों को दिया करारा जवाब, सीरीज में भारत बराबरी पर

एजबेस्टन टेस्ट में टीम प्रबंधन ने जिस उम्मीद के साथ आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, वह उस पर खरे उतरे. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ 6 विकेट चटकाकर 57 साल में इस मैदान पर भारत की पहली जीत की नींव रखी. भारत ने सभी विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी जलवा बिखेरा. भारत के 608 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में आखिरी दिन 271 के स्कोर पर सिमट गई और भारत को 336 रनों से शानदार जीत मिली. यह इंग्लैंड में भारत की रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. युवा कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा और दूसरी पारी में 150 से अधिक का स्कोर किया. उन्होंने एक मैच में 400 से अधिक रन बनाकर महान सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
भारी बारिश ने आखिरी दिन के पहले सत्र के कुछ घंटे बर्बाद किए और मैच देर से शुरू हुआ. हालांकि, इसके बाद बारिश कोई बाधा नहीं बनी. बारिश के बाद के परिस्थितियों का भारतीय गेंदबाजों ने भरपूर फायदा उठाया और इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नहीं दिया. आकाश दीप ने पहले ही सत्र में दो विकेट चटकाए और लंच तक इंग्लैंड के 153 रन पर छह विकेट गिर गए. इंग्लैंड लंच तक 455 रन से पीछे था. इसके बाद स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन) को पगबाधा आउट किया.
गिल की अगुवाई में भारत ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे मुकाबले में 336 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यह एजबेस्टन के मैदान पर भारत की पहली जीत है. भारत इस मैदान पर इससे पहले कभी नहीं जीता था. आकाश दीप के 6 विकटों के दम पर भारत सीरीज में 1-1 से बराबरी करने में सफल हुआ. आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट लिए. यह मैच कई मायनों में इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा. जिस तरह से गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली, पहली पारी में जायसवाल और रवींद्र जडेजा के अर्द्धशतक, बुमराह की गैरमौजूदगी में जिस तरह से आकाश दीप और सिराज ने पहली पारी में 10 विकेट झटके, दूसरी पारी में केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा के अर्द्धशतक और फिर आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी, उसने फैंस का दिल जीत लिया. इस मुकाबले से पहले बुमराह के ना खेलने, प्लेइंग इलेवन में कुलदीप को शामिल ना करने को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन कप्तान गिल ने सभी को गलत साबित किया और भारत को उस मैदान पर जीत दिलाई, जहां भारत एक भी मुकाबला आज तक जीत नहीं पाया था. (Scorecard)
336 रनों से जीता भारत
भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर कभी जीत दर्ज नहीं की थी. यह इस मैदान पर भारत की पहली जीत है. भारत ने 336 रनों से मुकाबला अपने नाम किया है. इसके साथ ही उन्होंने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 407 रन बनाए. भारत को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त हुई थी. जिसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड दूसरी पारी में 271 रनों पर सिमट गई.