पांच ओवर के बाद भारत 38/2, पंत-अक्षर क्रीज पर, रोहित-विराट पवेलियन लौटे

By - भारत हलचल |9 Jun 2024 10:00 PM IST
पांच ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 38 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋषभ पंत चार और अक्षर पटेल 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 19 रन की साझेदारी हो चुकी है। रोहित शर्मा 13 और विराट कोहली चार रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित को शाहीन और कोहली को नसीम ने आउट किया।
Next Story
