डॉ. आरएस जैथलिया मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने चौके छक्के लगा कर किया शुभारंभ

X

भीलवाड़ा। डाक्टर आर एस जैथलिया की स्मृति में आईएमऐ द्वारा आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने चौके छक्के लगाकर किया। आयोजक मोहित जैथलिया, ने बताया कि प्रतियोगिता का शुरुआती मैच आईएमऐ चैंपियन और आईएमऐ एवेंजर्स के बीच हुआ। इस मौके पर चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक अध्यक्ष डा. मुस्ताक खान, आईएमऐ अध्यक्ष आरएस सोमाणी, पूर्व अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, डा. प्रशांत आगाल, नरेश पोरवाल, योगेश दरगड़, , डा मुकेश सुवालका,श्याम बिड़ला और सुनील मित्तलपवन ओला के साथ ही शहर के कई डाक्टर व गणमान्य लोग मौजूद थे। यह प्रतियोगिता चार दिन तक चलेगी, 12 मई को महिला चिकित्सकों के बीच मैच होगा। 12 मई रविवार को पुरूष वर्ग व महिला वर्ग के फाइनल मैच होंगे।





प्रतियोगिता में भाग ले रहे लगभग 110 डॉक्टर्स की टीमों के नाम इस तरह है

IMA लीजेंड्स जिसके मेंटर डॉक्टर आर एस सोमानी, डॉक्टर महेश गर्ग कप्तान

IMA एवेंजर डॉक्टर विवेक देव स्थली मेंटर , डॉक्टर प्रशांत आगाल कप्तान

IMA वॉरियर्स जिनके मेंटर डॉक्टर दुष्यंत शर्मा और डॉक्टर सुनील मित्तल कप्तान

IMA चैंपियंस , जिसके मेंटर

और कप्तान डॉक्टर नरेश पोरवाल

IMA किंग डॉक्टर मोहित जैथलिया मेंटर , डॉक्टर राहुल शर्मा कप्तान

IMA पैंथर डॉक्टर आशीष अजमेरा मेंटर , डॉक्टर अखिलेश जोशी कप्तान

IMA रॉयल डॉक्टर अपूर्व शास्त्री मेंटर डॉक्टर योगेश दरगड कप्तान

IMA स्टार डॉक्टर कैलाश काबरा मेंटर डॉक्टर पूरन परिहार कप्तान

जो दो टीम फ़ीमेल डॉक्टर्स की इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है

IMA एंजल जिसकी मेंटर है मिसेज चंदा पोरवाल और कप्तान मिसेस रिचा सोनी

दूसरी टीम IMA क्वींस जिसकी मेंटर डॉक्टर शीतल अजमेरा और कप्तान डॉक्टर रिचा रिझवानी

पतियोगिता के दौरान मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर, मैन ऑफ द मैच सहित विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

Next Story