पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

X
कोलकाता। भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट तब हुआ जब वो अपने काफिले के साथ दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से बर्धमान जा रहे थे। सौरव गांगुली इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी काफिले के बीच में एक लॉरी आ गई, जिसके चलते कारों को इमरजेंसी ब्रेक मारनी पड़ी।
हालांकि, राहत की बात ये रही कि इस हादसे में न तो दादा को कोई चोट पहुंची और न ही उनके किसी साथी को।
काफिले की कारों की हुई टक्कर
जैसे ही लॉरी बीच में आई दादा के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक मार ली, लेकिन काफिले के पीछे की गाड़ियोंं में टक्कर हो गई। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं पहुंची। दादपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार, हादसे में दादा और उनकी गाड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
Next Story