Ipl: गुजरात ने लगाया जीत का चौका; राजस्थान का विजयी रथ रोका,58 रनों से धोया

नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन की दर्शनीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 23वें मैच में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराया। इस जीत के साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने जीत का चौका लगा दिया है। दूसरी ओर पिछले 2 मैच जीतकर आ रही राजस्थान रॉयल्स जीत की पटरी से उतर गई।
मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में खराब शुरुआत के बाद राजस्थान रॉयल्स 159 रन ही बना सकी।
कप्तान गिल ने बनाए 2 रन
पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही और कप्तान गिल 2 रन ही बना सके। इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने 47 गेंदों पर 80 रन जोड़ दिए। 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर महेश तीक्षणा ने बटलर को LBW आउट किया। उन्होंने 5 चौकों की मदद से 25 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली।