प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को 66 रनों से हराया

चित्तौड़गढ़, l चित्तौड़गढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिंदुस्तान जिंक नगर कॉलोनी में स्थित खेल मैदान पर जिला प्रशासन और पत्रकार एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें प्रशासन एकादश की टीम ने पत्रकार एकादश की टीम को 66 रनों से हराया
सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिंदुस्तान जिंक नगर स्थित मैदान पर खेले गए जिला प्रशासन एकादश और पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को 66 रनों से हराया l जिसमें प्रशासन एकादश के कप्तान जिला कलक्टर आलोक रंजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमें टीम के सलामी बल्लेबाज डीएफओ राहुल झांझडिया ने ताबड़तोड़ नाबाद 100 रनो की पारी खेली,इसके अलावा धारूराम ने 14 रनों का योगदान दिया जिसके चलते प्रशासन एकादश ने निर्धारित 12 ओवर के में चार विकेट पर 137 रन का स्कोर खड़ा किया l पत्रकार एकादश ओर से ओमप्रकाश और जगदीश ने एक-एक विकेट लिया
वही 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी पत्रकार एकादश की टीम की शुरुआत शुरुआत से हीं लड़खड़ा गईं और उनकी पूरी टीम 71 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई, जिसमें सबसे अधिक 14 रन का योगदान जगदीश का रहा l
समापन समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर और प्रशासन एकादशी के कप्तान आलोक रंजन ने कहा कि पूरे वर्ष में 15 अगस्त और 26 जनवरी को जिला प्रशासन और पत्रकार एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेले जाते है। इस तरह के आयोजनों से सद्भावना और भाईचारा बढ़ता है हार जीत मायने नहीं रखती l
वही पत्रकार एकादशी के कप्तान जयप्रकाश दशोरा ने कहा की करीब 16 महीना के बाद यह मैच खेला गया है जिसमें उन्होंने प्रशासन एकादशी के पूरी टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा पत्रकारों को वर्ष में कुछ ही दिन अपने लिए निकलने का समय मिलता है और इस तरह के मैत्री मैच से एक दूसरे से मिलने का अवसर भी मिलता है यह एक अच्छा आयोजन है l
वही हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के लोकेशन हेड आलोक रंजन ने कहा जिंक नगर खेल मैदान पर खेल की भावना से यह मैच खेला गया और आगे भी इस तरह के मैच करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे l
मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम हुआ l
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारीयों और पत्रकारों के अलावा नगर परिषद, युआईटी, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से जुड़े कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे l
