आर्टिलरी ने राजस्थान पोलो क्लब पर 7-6.5 से की रोमांचक जीत दर्ज
वंडीगढ़। खुड्डा लहौरा स्थित चंडीगढ़ पोलो क्लब में इंडियन पोलो ऐसोसियेशन द्वारा आयोजित किये जा रहे महाराजा रणजीत सिंह ट्राॅफी के तीसरे दिन अब तक का सबसे रोचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें आर्टिलरी (तोपखाना) ने राजस्थान पोलो कल्ब (आरपीसी) को 7-6.5 से हराया। मैच के आधे ही मिनट में आर्टिलरी को मिली 15 गज की पेनल्टी का गनर उदय कुमार ने लाभ उठाया अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलवाई। इसके बाद हवलदार ईरफान खान के दूसरा गोल दागकर आर्टिलरी की बढ़त ओर पक्की की। पहले चक्कर राउंड के बाद 4-1.5 की स्कोर लाईन एकतरफा रही।
दूसरे राउंड में एलन शान माईकल (2 गोल) और शुभम गुप्ता (2 गोल) के बेहतरीन तालमेल के चलते आरपीसी के लिये चार गोल दाग कर मैच में वापसी की और दूसरे राउंड के बाद स्कोर लाईन 5-4.5 के साथ और रोमांचक बना दी। तीसरे और अंतिम राउंड के दूसरे मिनट में शुभम ने गोल कर 5.5-5 के स्कोरलाईन अपने हक में की।
इसी बीच लेफ्टेनेंट कर्नल नरेन्द्र कुमार ने अन्य घुडसवारों को छकाते हुये बेहरतीन गोल दाग कर फिर अपनी टीम को बढ़त दिलवाई। जल्द की शान माईकल के बेहतरीन बैकहेंड गोल से आरपीसी एक बार फिर मैच पर काबिज हुआ। मैच के अंतिम क्षणों में नरेंद्र कुमार ने 15 गज की पेनल्टी मिस की जिसकी भरपाई उन्होंने अगले कुछ सेकेंडों में गोल दाग पूरी की जिससे टीम आर्टिलरी ने 7-6.5 ने मैच अपने नाम किया।
नरेन्द्र कुमार ने विजेता टीम के लिये चार गोल किये। दिन के दूसरे मुकाबले में आर्मी सर्विस कोर ने रिमाउंट एंड वेटरनरी कोर्प (आरवीसी) को 10-3.5 से हराया। पहले राउंड में 4-1.1 की स्कोरलाइन में नायक रविन्द्र मंग और सिपाही मुकेश गुर्जर ने दो दो गोल दागे। दूसरे राउंड में गुर्जर ने तीन गोल कर स्कोरलाइन 8-2.5 के साथ मुकाबला लगभग एक तरफा कर दिया जिसके बाद यह मैच 10-3.5 के साथ समाप्त हुआ।
आरवीसी की ओर से लांस दफ़ेदार सत्यप्रकाश ने तीन गोल किये। इससे पूर्व यंग राईडर्स कप के में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें टीम मोहाली ने चारमीनार को 5-4 से हराया। विजेता टीम के उदय कुमार ने सर्वाधिक तीन जबकि चारमीनार के लिये मोहम्मद फैजल ने दो गोल किये। दोनो वर्गों के लीग मुकाबले गुरुवार को भी जारी रहेंगें।