सुपर-8 का पूरा शेड्यूल, उलटफेर का लग सकता है तांता, इन चार मुकाबलों पर रहेंगी सभी की नजरें
टी20 विश्व कप 2024 का ग्रुप स्टेज खत्म होने को है। अभी तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस स्टेज में सात मैच और बाकी हैं। मंगलवार को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान मैच के साथ ही ग्रुप स्टेज का अंत हो जाएगा। अब तक तीन मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं। वहीं, दो नतीजे सुपर ओवर में आए हैं। 19 जून से सुपर-8 राउंड की शुरुआत हो जाएगी। 20 टीमें इस विश्व कप में खेलने उतरी थीं, जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया था। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी।अब तक सुपर-8 की छह टीमें तय हो चुकी हैं। दो और टीमों का फैसला होना है। हालांकि, इस टी20 विश्व कप में कुछ बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं। अफगानिस्तान ने जहां वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों को चौंकाया, वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान टीम को चौंका दिया। इस बार सुपर-8 में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी कुछ पूर्व चैंपियन टीमें नहीं दिखेंगी। इनकी जगह अमेरिका, अफगानिस्तान जैसी नई और मजबूत टीमों ने अपनी जगह तय की है।
होम
क्रिकेट
क्रिकेट न्यूज़
T20 World Cup
T20 Schedule
Points Table
स्कोरकार्ड
सब्सक्राइब
T20 World cup
IND vs CAN
IND vs CAN Highlights
T20 WC
Sehwag vs Shakib
Gautam Gambhir
T20 World Cup
IND vs CAN T20 Playing 11
विज्ञापन
Hindi News › Cricket › Cricket News › T20 World Cup: Complete Schedule Of Super-8, India Schedule, Possible Upsets In These 4 Matches, Know Details
T20 World Cup 2024: सुपर-8 का पूरा शेड्यूल, उलटफेर का लग सकता है तांता, इन चार मुकाबलों पर रहेंगी सभी की नजरें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 15 Jun 2024 11:04 PM IST
सार
54705 Followers
क्रिकेट
सुपर-8 राउंड की शुरुआत 19 जून को अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच से होगी। इस राउंड में दो ग्रुप हैं। एक ग्रुप की एक टीम तीन मैच खेलेगी। हर एक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।
T20 World Cup: Complete schedule of Super-8, India Schedule, Possible Upsets in these 4 matches, Know details
टी20 विश्व कप 2024 - फोटो : BCCI
Reactions
विज्ञापन
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
टी20 विश्व कप 2024 का ग्रुप स्टेज खत्म होने को है। अभी तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस स्टेज में सात मैच और बाकी हैं। मंगलवार को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान मैच के साथ ही ग्रुप स्टेज का अंत हो जाएगा। अब तक तीन मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं। वहीं, दो नतीजे सुपर ओवर में आए हैं। 19 जून से सुपर-8 राउंड की शुरुआत हो जाएगी। 20 टीमें इस विश्व कप में खेलने उतरी थीं, जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया था। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी।
19 जून से सुपर-8 राउंड की शुरुआत
Sp
सुपर-8 राउंड की शुरुआत 19 जून को अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच से होगी। इस राउंड में दो ग्रुप हैं। एक ग्रुप की एक टीम तीन मैच खेलेगी। हर एक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। सुपर-8 राउंड के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सीडिंग्स तय की गई थीं। जैसे कि भारत सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने पर भले ही अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहता, लेकिन उन्हें A1 ही माना जाता। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के लिए है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने ग्रुप (बी) में शीर्ष पर है, लेकिन उन्हें B2 का दर्जा दिया गया है। 26 और 27 जून को सेमीफाइनल के मुकाबले और 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हम आपको सुपर-8 के शेड्यूल के बारे में बता रहे हैं...
आइए पहले टूर्नामेंट से पहले दी गई सीडिंग्स पर नजर डालते हैं...
ग्रुप A
A1: भारत, A2: अमेरिका
ग्रुप-B
B1: दूसरी क्वालिफाई करने वाली टीम, B2: ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप-C
C1: अफगानिस्तान, C2: वेस्टइंडीज
ग्रुप-D
D1: दक्षिण अफ्रीका, D2: दूसरी क्वालिफाई करने वाली टीम
अब एक बार सुपर-8 के दोनों ग्रुप पर नजर डालते हैं
T20 World Cup: Complete schedule of Super-8, India Schedule, Possible Upsets in these 4 matches, Know details
भारत और अमेरिका की टीमें - फोटो : ICC/T20 World Cup
ग्रुप-1 ग्रुप-2
भारत इंग्लैंड/स्कॉटलैंड
ऑस्ट्रेलिया अमेरिका
अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका
बांग्लादेश/नीदरलैंड वेस्टइंडीज
बांग्लादेश-नीदरलैंड में किसका दावा मजबूत?
ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की सीट तय हो चुकी है। वहीं, चौथे स्थान के लिए बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच टक्कर है। हालांकि, बांग्लादेश का आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ (17 जून) और नीदरलैंड का अगला मैच श्रीलंका (17 जून) के खिलाफ है। बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच नेट रन रेट में काफी फर्क है। ऐसे में बांग्लादेश का पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।