इंडिया-ए की हार: वैभव सूर्यवंशी का तूफान थमा, पाकिस्तान ने 8 विकेट से सिखाया सबक

⁶इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। शुरुआती ओवरों में वैभव सूर्यवंशी ने तेज़ शुरुआत दिलाकर भारतीय उम्मीदें जगाईं, लेकिन उनके आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई और बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। पाकिस्तान ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
भारत की खराब शुरुआत ने बढ़ाई मुश्किलें
टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी इंडिया-ए टीम ने शुरुआती ओवरों में आक्रामक रुख दिखाया। वैभव सूर्यवंशी ने 22 गेंदों में 35 रनों की तेज़ पारी खेलकर स्कोरबोर्ड को गति दी। हालांकि, उनके आउट होने के बाद मध्यक्रम पूरी तरह ढह गया। लगातार गिरते विकेटों की वजह से टीम निर्धारित ओवरों में केवल मामूली स्कोर ही बना सकी।
पाकिस्तान की अनुशासित गेंदबाज़ी
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार लाइन-लेंथ के साथ दबाव बनाया। मध्यम गति के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इंडिया-ए के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
पाकिस्तान ने दमदार अंदाज में हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान-ए की टीम ने बेहद संयमित और प्रभावी बल्लेबाज़ी की। दोनों ओपनरों ने पावरप्ले में ही मैच का रुख तय कर दिया। भारतीय गेंदबाज़ों को कोई सफलता नहीं मिली और पाकिस्तान ने 8 विकेट शेष रहते आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।
मैच का टर्निंग पॉइंट
सूर्यवंशी के आउट होने के बाद रनगति अचानक रुक गई और भारतीय बैटिंग दबाव में आ गई। वहीं पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी।
अगला मुकाबला अब अहम
इस हार के बाद सीरीज़ में वापसी के लिए इंडिया-ए को अगले मुकाबले में बेहतर रणनीति और संय5त बल्लेबाज़ी की जरूरत होगी।
