राजस्थान फिर हारा ,कोलकाता ने आठ विकेट से दी मात , क्विंटन डिकॉक ने खेली 97 रनों की नाबाद पारी

आईपीएल 2025 के छठे मचे में राजस्थान रॉयल्स को फिर हार का सामना करना पड़ा हे और कोलकाता नाइट राइडर्स उसे 8 विकेट से पराजित क्र दिया है. केकेआर ने 17.3 ओवर में ही 152 रनों के टारगेट को चेज कर दिया. इसी के साथ केकेआर की टीम ने आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच भी जीत लिया है. लेकिन राजस्थान को लगातार दूसरी हार का सामना करना है. इस मैच में केकेआर के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों की नाबाद दमदार पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिलाई है. कोलकाता ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में अपना दमखम दिखाया है.
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रहाणे का यह फैसला चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर सही साबित हुआ, जब विभव अरोड़ा ने संजू सैमसन को क्लीन बोल्ड कर दिया। वह मात्र 13 रन ही बना सके। कप्तान रियान पराग ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन वह चक्रवर्ती के जाल में फंसे।
नहीं चले राजस्थान के रजवाड़े
रियान ने 15 गेंद पर 25 रन की पारी खेली। इसके बाद मोईन अली ने यशस्वी जायसवाल को अपने स्पिन से परेशान किया और बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। जायसवाल ने 29 रन बनाए। इसके तो विकेटों की झड़ी लग गई। नीतीश राणा (8), वानिंदु हसरंगा (4), शुभम दुबे (9) हेटमायर (7) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए।
यह विडियो भी देखें
ध्रुव जुरेल ने एक छोर से 28 गेंद पर 33 रन की जुझारू पारी खेली। वहीं, अंत के ओवरो में जोफ्रा आर्चर ने 7 गेंद पर 16 रन की तेज पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 तक लेकर गए। केकेआर की तरफ से चक्रवर्ती, मोईन, हर्षित और विभव ने दो-दो विकेट लिए। स्पेंसर जॉनसन को एक विकेट मिला।
क्विंटन डी कॉक की अर्धशतकीय पारी
152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को पहला झटका सातवें ओवर की पहली गेंद पर लगा, जब मोईन अली 12 गेंद पर 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रहाणे ने 15 गेंद पर 18 रन की पारी खेली। हालांकि, क्विंटन डी कॉक ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। अंगकृष रघुवंशी ने भी दूसरे छोर से साथ दिया और मैच खत्म किया।
क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंद पर नाबाद 97 रन की पारी खेली। वहीं, रघुवंशी 17 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।राजस्थान की तरफ से वानिंदु हसरंगा को एक मात्र विकेट मिला। केकेआर को इस सीजन उनकी पहली जीत मिली। वहीं, राजस्थान को लगातार दूसरी हार मिली है।