बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर: भारत में खेलने से इनकार के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को दी जगह

भारत में खेलने से इनकार के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को दी जगह
X

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। यह निर्णय दुबई में आयोजित ICC की बैठक के दौरान चेयरमैन जय शाह द्वारा लिया गया।

विवाद की मुख्य वजह

इस पूरे विवाद की जड़ बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने से जुड़ी है। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने से साफ इनकार कर दिया था।

* डेडलाइन का उल्लंघन: ICC ने बांग्लादेश सरकार को फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए 24 घंटे की डेडलाइन दी थी, लेकिन बांग्लादेश अपने रुख पर कायम रहा।

* अपील खारिज: BCB ने भारत में मैच कराए जाने के खिलाफ डिस्प्यूट रिजोल्यूशन कमेटी (DRC) में अपील भी की थी, जिसे ICC ने सिरे से खारिज कर दिया।

स्कॉटलैंड की एंट्री

बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज के मुकाबले कोलकाता और मुंबई में होने थे। अब इन मैचों में स्कॉटलैंड की टीम मैदान में उतरेगी। ICC ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए आधिकारिक तौर पर इस बदलाव की पुष्टि कर दी है।

> खेल जगत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।


Next Story