विश्व मुक्केबाजी कप में भारत के 20 एथलीट करेंगे स्पर्धा

विश्व मुक्केबाजी कप में भारत के 20 एथलीट करेंगे स्पर्धा
X


नयी दिल्ली भारत का 20 सदस्यीय दल सोमवार से शुरु हो रही विश्व मुक्केबाजी कप कजाकिस्तान 2025 में महिला और पुरुष वर्ग की विभिन्न भार श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेगा।टीम में हरियाणा के 16 बॉक्सर शामिल हैं। इंडिया की महिला टीम में 10 बॉक्सरों में से 9 हरियाणा की हैं। ये बॉक्सर रोहतक की मीनाक्षी हुड्‌डा और मुस्कान और अनामिका, भिवानी की जैस्मिन लंबोरिया, नुपुर श्योराण, पूजा बोहरा और साक्षी ढांडा और चरखी दादरी की नीरज फौगाट और संजू शामिल हैं।

वहीं पुरुष टीम में भिवानी के बॉक्सर सचिन, चरखी दादरी के लक्ष्य चाहर और हिसार के नरेंद्र बेरवाल के अलावा मनीष राठौर, जुगनू, विशाल और सचिन हरियाणा के रहने वाले हैं। पुरूष और महिला वर्ग के 10 भारवर्ग में इंडिया टीम हिस्सा लेंगी।

Tags

Next Story