23.75 करोड़ में बिके वेंकटेश, युवा खिलाड़ी को मिली मोटी रकम,

नई दिल्‍ली। कोलकाता नाइटराइडर्स उन फ्रेंचाइजी में से एक है, जो अपनी आक्रामक शैली के लिए जानी जाती है। केकेआर ने अब तक तीन आईपीएल खिताब जीते हैं और एमआई व सीएसके के बाद सबसे ज्‍यादा खिताब इसी फ्रेंचाइजी ने जीते हैं। आईपीएल 2025 में भी केकेआर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम करना चाहेगी।केकेआर ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल 2025 नीलामी से पहले केकेआर ने रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा को रिटेन किया था। रिंकू सिंह टीम के सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बने, जिन्‍हें फ्रेंचाइजी ने 13 करोड़ रुपये में बरकरार रखा। केकेआर की टीम आईपीएल इतिहास में चार बार फाइनल में पहुंची, जिसमें से तीन बार चैंपियन बनी है।

बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़) और हर्षित राणा (4 करोड़) रुपये में रिटेन किया।

कोलकाता नाइटराइडर्स सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे आईपीएल 2025 नीलामी के लिए अपना मजबूत स्‍क्‍वाड बनाने पर ध्‍यान दे रहा है। इसके लिए वह कई प्रमुख खिलाड़‍ियों पर बोली लगा रहा है। चलिए गौर करते हैं कि केकेआर का स्‍क्‍वाड किस प्रकार तैयार हो चुका है।

रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), वेंकटेश अय्यर - (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 23.75 करोड़), क्विटंन डी कॉक (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 3.60 करोड़), रहमानुल्‍लाह गुरबाज (बेस प्राइस - 2 करोड़, बिके- 2 करोड़), एनरिच नॉर्ट्जे (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 6.50 करोड़), अंगरिक्ष रघुवंशी (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 3 करोड़)।


Next Story