30वीं जिला स्तरीय सब-जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता संपन्न

30वीं जिला स्तरीय सब-जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता संपन्न
X


भीलवाड़ा। ऊखलिया विद्यालय के खेल प्रांगण में 30वीं जिला स्तरीय सब-जूनियर (बालक/बालिका) हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ।

संघ सचिव श्री विश्वजीत सिंह ने बताया कि बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में एमपीएस अकैडमी और कंवलियास के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कंवलियास ने जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल में मालीखेड़ा ने अंखलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल मुकाबले में कंवलियास ने शानदार खेल दिखाते हुए मालीखेड़ा को 19–15 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

बालिका वर्ग में पहले सेमीफाइनल में फलामादा और गणेशपुरा (सहाड़ा) के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें गणेशपुरा विजेता रही। दूसरे सेमीफाइनल में ऊखलिया ने सालरिया कला को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मैच में ऊखलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गणेशपुरा को हराकर चैम्पियनशिप जीती।

इस अवसर पर जिला हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष अजीत सिंह चुंडावत, कोषाध्यक्ष तेज सिंह चौहान, लोकेन्द्र मीणा, सुनीता सुथार, प्रदीप वैष्णव, सुरेंद्र चौधरी, प्रभुदर्शन सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।

आयोजन सचिव देशराज जाट ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Next Story