महुआ में 6 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

X
By - vijay |16 Nov 2025 11:47 PM IST
आकोला ( रमेश चंद्र डाड )महुआ कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महुआ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया जिसमें महुआ लायंस और महुआ पायरेट्स के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें महुआ लायंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट में बेस्ट रेडर देवराज माली और बेस्ट डिफेंडर रणवीर सिंह और बेस्ट ऑलराउंडर सुरेश वैष्णव रहे। इस मौके पर टूर्नामेंट स्पॉन्सर शुभम तिवारी,मुकेश कुमार खटीक,रामेश्वर माली,नटवर खटीक,अरविंद शर्मा,आयोजक कमेटी सदस्य लोकेंद्र सिंह शक्तावत,दुर्गेश मेवाड़ा,प्रहलाद वैष्णव,देवराज माली,मोनू सिंह,सुरेश वैष्णव,मुकुल खटीक, सहित आदि मौजूद रहे।
Next Story
