61 कैवेलरी ने जीता महाराजा रणजीत सिंह नेशनल पोलो टूर्नामेंट, नेवी को 4-1 से हराया

61 कैवेलरी ने जीता महाराजा रणजीत सिंह नेशनल पोलो टूर्नामेंट, नेवी को 4-1 से हराया
X

चंडीगढ़। 61 कैवेलरी ने इंडियन पोलो ऐसोसियेशन द्वारा पोलो सीजन के अंतर्गत आयोजित किया महाराजा रणजीत सिंह नेशनल पोलो टूर्नामेंट जीत लिया है। शनिवार को चंडीगढ़ पोलो कल्ब में आयोजन के सातवें दिन हुए फाईनल मैच में 61 कैवेलरी ने इंडियन नेवी को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-1 से हराकर खिताब पर काबिज हुए। ध्रुव पाल गोदारा ने दूसरे ही मिनट में कैप्टन एपी सिंह द्वारा दिये एक बेहतरीन पास की बदौलत इंडियन नेवी को एक गोल की बढ़त दिलाई जिसके बाद पहला चक्कर (राउंड) 1-0 पर छूटा। दूसरे राउंड में मेजर अनंत राज पुरोहित ने पहले की मिनट में गोल कर स्कोर को 1-1 की बराबरी की।

इंडियन नेवी इस राउंड में मिली 25 गज की पेनल्टी का लाभ नहीं उठा पाई राउंड के अंतिम क्षणों में लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान ने अन्य राईडर्स को छकाते हुये गोल कर मैच में पहली बार बढ़त हासिल की। तीसरा राउंड 2-1 की स्कोरलाईन के साथ समाप्त हुआ। चौथा और अंतिम निर्णायक राउंड में कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमे दोनों टीमे अटैकिंग मोड में नजर आई।

मैच के अंतिम डेढ़ मिनट में 25 गज की दूरी से विशाल चौहान के दागे गोल पर टीम ने दो अंक हासिल किये और टीम ने अपनी जीत 4-1 से सुनिश्चित की। लेफ्टिनेंट मेजर मनोज कुमार कटियार, जीओसी-ईन-सी, वैस्टर्न कमांड ने मेजबान चंडीगढ़ पोलो कल्ब के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सिद्धू और सचिव कर्नल मनोज दीवान की मौजूदगी में विजेता और उपविजेता सहित अन्य टीमों को सम्मानित किया।

सिद्धू ने बताया कि इस सीजन की पहली मेजबान का सफल आयोजन हुआ जिसमें शहर और इस रिजन में पोलो को नया उत्साह मिला है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के सहयोग के चलते सीपीसी इस खेल के उत्थान में अपने प्रयास ओर तेज करेगा। उनका अगला फोकस इंडियन पोलो ऐसोसियेशन द्वारा अगले वर्ष पोलो सीजनD की एक और अन्य मेजबानी है जिसमें इसी वर्ष की तरह देश के कोने कोने से टीमें जुटेंगीं।

Next Story