74 वी जूनियर बास्केटबॉल राज्य स्तरीय चैंपियनशिप बालक वर्ग में जयपुर व बालिका वर्ग में हनुमानगढ़ को मिली। चैंपियनशिप

X

भीलवाड़ा / 74 वी जूनियर बास्केटबॉल राज्य स्तरीय चैंपियनशिप बालक - बालिका वर्ग का समापन आज बी एस राणावत बास्केटबॉल स्टेडियम पर संपन्न हुआ। संयुक्त सचिव रणजीत खोईवाल ने बताया है की बालक वर्ग में जयपुर और जोधपुर के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में जयपुर ने जोधपुर को पराजित किया और विजेता रही बालिका वर्ग में हनुमानगढ़ व जयपुर के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में हनुमानगढ़ ने जयपुर को पराजित करके विजेता रही साथ ही तीसरे स्थान पर बालक वर्ग में झुन्झुनू व बालिका वर्ग में जयपुर एकेडमी रही। समापन समारोह मुख्य अतिथि भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी , समाजसेवी दिव्या बांगड़ ,

नगर परिषद उपसभापति रामनाथ योगी , पूर्व जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, गिरीश परमार कमिश्नर, श्रीमती समाजसेवी स्नेहा खोईवाल अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्लेयर श्वेता बाहेती ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की ।

Next Story