इंग्‍लैंड को बुरी तरह रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी सेअफगानिस्‍तान ने किया बाहर: इंग्‍लैंड को बुरी तरह रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी सेअफगानिस्‍तान ने किया बाहर

इब्राहिम जादरान के 177 रन के बाद अजमतुल्लाह उमरजई के 5 विकेट की बदौलत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को मात देकर बड़ा उलटफेर कर दिया।

अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए थे। जवाब में जो रूट के शतक के बाद भी इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम 317 रन पर सिमट गई। अफगानिस्‍तान ने 8 रन से इस मुकाबले को जीतकर इंग्‍लैंड को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया है।

37 रन पर खो दिए थे 3 विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अफगानिस्‍तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 37 के स्‍कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। रहमनुल्‍लाह गुरबाज ने 15 गेंदों पर 6 रन बनाए। उनके अलावा सेदिकुल्लाह अटल ने 4 और रहमत शाह ने 4 रन बनाए।

इसके बाद इब्राहिम जादरान और कप्‍तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने चौथे विकेट के लिए 103 रन जोड़े। आदिल राशिद ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्‍होंने 30वें ओवर में शहीदी को बोल्‍ड किया। शहीदी ने 67 गेंदों पर 40 रन बनाए।

एक छोर पर डटे रहे जादरान

इब्राहिम जादरान ने इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई के साथ 72 रन की पार्टनरशिप की। 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर उमरजई कैच आउट हुए। उन्‍होंने 31 गेंदों पर 41 की पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने एक बाद फिर मोहम्‍मद नबी के साथ पार्टनरशिप की और 111 रन जोड़े।

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जादरान कैच आउट हुए। उन्‍होंने 146 गेंदों पर 177 रन की पारी खेली। इसी ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने मोहम्‍मद नबी को पवेलियन भेजा। नबी ने 24 गेंदों पर 40 रन ठोके। गुलबदीन नायब और राशिद खान 1-1 रन बनाकर नाबाद रहे। जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए।

Next Story