क्रिकेट के बाद फुटबॉल में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया, मोहम्मद अब्दुल्ला का विवादित जश्न भारी पड़ा

क्रिकेट के बाद फुटबॉल में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया, मोहम्मद अब्दुल्ला का विवादित जश्न भारी पड़ा
X


कोलंबो। एशिया कप अंडर-17 सैफ चैंपियनशिप के ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से पराजित कर जोरदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने क्रिकेट के बाद फुटबॉल में भी पाकिस्तान पर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी।

हालांकि मैच से ज्यादा सुर्खियां पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद अब्दुल्ला के विवादित जश्न ने बटोरी। 43वें मिनट में पेनाल्टी गोल करने के बाद अब्दुल्ला ने कोने में बैठकर 'चाय पीने' का इशारा किया, जिसे भारतीय टीम ने मजाक के रूप में लिया और इसके बाद शानदार खेल दिखाते हुए बढ़त बनाई।

भारत की ओर से डालालम्योन गांगते (31वां मिनट), गुनलेइबा वांगखेराकपम (63वां मिनट) और रहान अहमद (73वां मिनट) ने गोल किए। पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला और हमजा यासिर ने गोल किए, लेकिन विवादित जश्न हार में बदल गया।

Next Story