T 20 विश्व कप में अमेरिका ने पाकिस्तान को रौंदा

T 20 विश्व कप में अमेरिका ने पाकिस्तान को रौंदा
X
अमेरिका ने सुपर ओवर में 18 रन बनाए

नई दिल्ली। मेजबान अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर कर दिया। अमेरिका ने ग्रुप-ए के एक मुकाबले में 2009 के चैंपियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर इतिहास रच दिया। ये मुकाबला डलास में खेला गया था। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में अमेरिकी टीम ने भी 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर इतने ही रन बना सकी। इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा, जिसमें अमेरिका ने जीत हासिल की।अमेरिका ने सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए 18 रन जोड़े। इसके जवाब में पाकिस्तान 6 गेंद में 13 रन ही बना सका। पाकिस्तान का यह टी20 विश्व कप 2024 में पहला मैच था और उसी में उसे उलटफेर का शिकार होना पड़ गया। इस जीत के साथ ही अमेरिका की टीम ग्रुप-ए में 2 जीत और 4 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है। भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान का अगला मैच नौ जून को भारत से है। वहीं, अमेरिका की 12 जून को भारत से टक्कर है।

अमेरिका की तरफ से एरोन जोंस और हरमीत सिंह बैटिंग के लिए आए। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी के लिए मोहम्मद आमिर आए।

Tags

Next Story