करियर के आखिरी मैच में छा गए आंद्रे रसेल, 15 गेंद में मचा दी तबाही, फिर भी टीम को मिली हार

किंगस्टन: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अपने करियर के आखिरी टी20 में रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। हालांकि, इस मैच में टीम को जीत नहीं मिल पाई, लेकिन रसेल अपनी तूफानी बैटिंग से छा गए। आंद्रे रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के इस मैच में 15 गेंद में 36 रनों की धुआंधार बैटिंग की। अपनी इस पार में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके भी लगाए। निचले क्रम में आंद्रे रसेल की इस दमदार पारी के कारण ही वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 172 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही थी।
अपने आखिरी मैच के बाद आंद्रे रसेल ने कहा, 'मैं एक बार फिर से सबको धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने अपने आखिरी बार अपने होम क्राउड, फैमिली और दोस्त के सामने खेला, लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन मैं खुश हूं। पिछले दो मैचों में जो दर्शक यहां आए वह बेहतरीन थे। हमने अपना सबसे बेस्ट देने की कोशिश की, लेकिन मुझे लगा यही समय है जब मुझे इस फॉर्मेट को अलविदा कह देना चाहिए। मैं हमेशा इसका आभारी रहूंगा कि मैंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का अंत सबीना पार्क में किया है।
