भीलवाड़ा की अंजलि कच्छावा ने सीनियर नेशनल रेसलिंग में रचा इतिहास, राजस्थान को दिलाया पहला गोल्ड

भीलवाड़ा की अंजलि कच्छावा ने सीनियर नेशनल रेसलिंग में रचा इतिहास, राजस्थान को दिलाया पहला गोल्ड
X


भीलवाड़ा की बेटी अंजलि कच्छावा ने अहमदाबाद में आयोजित सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के लिए ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। अंजलि ने फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान स्वाति शिंदे को कड़े संघर्ष में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

इस जीत के साथ ही सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के महिला वर्ग में राजस्थान को पहला गोल्ड मेडल मिला है। अंजलि की इस उपलब्धि से भीलवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में खेल प्रेमियों में उत्साह और गर्व का माहौल बना हुआ है।




अहमदाबाद में हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर की शीर्ष महिला पहलवानों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें दोनों पहलवानों के बीच लगातार कड़ी टक्कर देखने को मिली। मुकाबले के दौरान स्कोर कई बार बदलता रहा, लेकिन निर्णायक क्षणों में अंजलि ने संयम और ताकत का परिचय देते हुए जीत सुनिश्चित की।

गोल्ड मेडल जीतकर जब अंजलि भीलवाड़ा लौटीं तो रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया। रामदल व्यायामशाला के पहलवानों, खेल प्रेमियों और समाज के लोगों की बड़ी संख्या मौजूद रही। सभी ने फूल मालाएं पहनाकर अंजलि का अभिनंदन किया और उनकी सफलता पर गर्व जताया।

Next Story