बीबी इलेवन ने कप पर जमाया कब्जा, सराय इलेवन को 27 रनों से हराया

बीबी इलेवन ने कप पर जमाया कब्जा, सराय इलेवन को 27 रनों से हराया
X


उदयपुर। मां श्रीयादे क्रिकेट कप सीजन—16 का गुरूवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बीबी इलेवन ने सराय इलेवन को हराते हुए कप पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें विजेता टीम को 11 हजार रूपए नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी प्रदान की गई तो वहीं दूसरी और उपविजेता टीम को 5100 रूपए नगद पुरस्कार के ट्राफी प्रदान की गई।

मां श्रीयादे क्रिकेट कप सीजन—16 के आयोजन टीम के सदस्य नरेश प्रजापत ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम ने तीन—तीन लीग मैच खेले। 21 अक्टूबर को शुरू हुई प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला गुरूवार को हुआ। प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वागड मेवाड प्रजापति समाज संस्थान के जिला अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापति मौजूद थे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय कुम्भकार महासंघ के युवा जिलाध्यक्ष भगवान प्रजापत, गिर्वा चौखले से चुन्नीलाल प्रजापत, भंवरलाल प्रजापत, मेवाड चौखले के महामंत्री डीसी प्रजापत, रामलाल प्रजापत, मदन प्रजापत, शंकर प्रजापत, लक्ष्मीलाल प्रजापत, भूपेन्द्र प्रजापत, शांतिलाल प्रजापत, युगल किशोर प्रजापत, दिलीप प्रजापत, योगेश प्रजापत, फतहलाल प्रजापत सहित कई समाजजन मौजूद थे।

राहुल प्रजापत ने बताया क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ कबड्डी कुर्सी रेस, चम्मच रेस व मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। पहली बार मेहंदी, कुर्सी व चम्मच रेस को शामिल करने से यवाओं के साथ—साथ महिलाओं में भी उत्साह नजर आया।

​गिरिश प्रजापत ने बताया कि प्रतियोगिता क्रिकेट प्रतियोगिता में बेस्ट बेट्समैन का खिताब पवन प्रजापत, बेस्ट बोलर का खिताब मुकेश प्रजापत व मैन आफ द सीरीज का खिताब पवन प्रजापत के नाम रहा।

Next Story