वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन
X


चित्तौड़गढ़ । जिला स्तरीय सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन कपासन विधायक श्री अर्जुन लाल जीनगर के मुख्य अतिथि एवं एडीएम रामचंद्र की अध्यक्षता तथा दिनेश पाराशर, सुरेश जाट मंडल अध्यक्ष भाजपा राशमी प्रकाश जाट, कैलाश सुखवाल महामंत्री भाजपा सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम राव के विशिष्ट अतीत में किया गया।

कपासन के तुर्किया खुर्द ग्राम में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान विधायक जीनगर ने जिला वालीबाल संघ के सुचारू संचालन के लिए संघ को बधाई देते हुए आव्हान किया कि गांव में कम खर्च के इस खेल को अधिक अधिक लोकप्रिय बनाया जाए ताकि ग्रामीण प्रतिभाएं खेलों में आगे आ सकें।

जिला संघ सचिव लाल सिंह डूडी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले की 31 टीम में भाग ले रही है एवं जिला स्तर पर चयनित टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से राजगढ़ चूरू में भाग लेने जाएगी।

Next Story