खेलेगा भीलवाड़ा-जीतेगा भीलवाड़ा': कबड्डी प्रतियोगिता में वार्डों के बीच छिड़ी जंग, कल से शुरू होंगे अंतिम आठ के मुकाबले

खेलेगा भीलवाड़ा-जीतेगा भीलवाड़ा: कबड्डी प्रतियोगिता में वार्डों के बीच छिड़ी जंग, कल से शुरू होंगे अंतिम आठ के मुकाबले
X


भीलवाड़ा। नगर निगम भीलवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित 'खेलो कबड्डी' प्रतियोगिता अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुँच गई है। "खेलेगा भीलवाड़ा - जीतेगा भीलवाड़ा" की थीम पर शहर के दो कोर्ट्स पर दुधिया रोशनी में खेले जा रहे मुकाबलों में खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं।

आज के मैचों के परिणाम:

तकनीकी अधिकारी पारस कुमार ने बताया कि बुधवार को हुए मुकाबलों में वार्डों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। आज के परिणाम इस प्रकार रहे:

वार्ड 09 ने वार्ड 11 को शिकस्त दी।

वार्ड 21 ने वार्ड 45 को हराया।

वार्ड 26 ने वार्ड 36 पर जीत दर्ज की।

वार्ड 59 ने वार्ड 03 को पटखनी दी।

वार्ड 13 ने वार्ड 01 को पराजित किया।

वार्ड 56 ने वार्ड 51 को हराया।

वार्ड 64 ने वार्ड 02 को मात दी।

वार्ड 04 ने वार्ड 19 को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

गरिमापूर्ण उपस्थिति:

इस अवसर पर महापौर राकेश पाठक, उपमहापौर रामलाल योगी, पार्षद अनिल सिंह, शिवलाल जाट, राजेंद्र जैन, सागर पांडे, प्रकाश भील, उदय लाल तेली, नरेश जाट, मुकेश बैरवा, सूरज विश्नोई और प्रतियोगिता संयोजक मुकेश शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि अब रोमांच और बढ़ने वाला है क्योंकि अंतिम आठ (Quarter-finals) लीग मुकाबले कल से शुरू होंगे।खेलकूद और क्षेत्र की हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए:

समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: [email protected], व्हाट्सएप: 9829041455)

विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा (फोन: 7737741455)

Next Story