क्यूबा की लीह रेयास ने जीता मिस टीन अर्थ 2025 का ताज

X
By - राजकुमार माली |10 Aug 2025 1:19 PM IST
जयपुर भारत की मेजबानी में राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित मिस टीन अर्थ-2025 प्रतियोगिता का खिताब क्यूबा की लीह रेयास ने जीत लिया।
प्रतियोगिता का शनिवार रात जी स्टूडियो में आयोजन किया गया जिसमें 11 देशों की प्रतिभागियों ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। इनमें भारत, कंबोडिया, क्यूबा, नेपाल, स्पेन, नीदरलैण्ड, वियतनाम, कनाडा, मेक्सिको, फिलीपींस और श्रीलंका शामिल था। फाइनल में क्यूबा की लीह रेयास ने अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए ताज पर कब्जा जमाया।
Next Story
