WPL मेगा ऑक्शन में दीप्ति 3.2 करोड़ में बिकी, एलिसा हीली अनसोल्ड

विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मेगा ऑक्शन नई दिल्ली में शुरू हो गया है और मल्लिका सागर इसे संचालित कर रही हैं. सबसे पहले मार्की सेट की नीलामी हुई. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली पर कोई बोली नहीं लगी और वह अनसोल्ड रहीं. न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को गुजरात जायंट्स ने दो करोड़ में खरीदा. भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाली दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने तीन करोड़ बीस लाख में लिया. दिल्ली ने उन पर आरटीएम का इस्तेमाल किया था.
पहले सेट में अमीलिया केर, सोफी एकलस्टन, एलिसा हीली, मेग लैनिंग, लौरा वोल्वार्ट, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह शामिल थीं. मुंबई इंडियंस ने अमीलिया केर को तीन करोड़ में फिर से टीम में शामिल किया.
मेगा ऑक्शन से पहले पांच टीमों ने सत्रह खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इस वजह से नीलामी में केवल तिहत्तर खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा, जबकि कुल दो सौ सतहत्तर खिलाड़ी नीलामी में उतरी हैं. यानी लगभग दो सौ खिलाड़ी अनसोल्ड रहेंगी.
लाइव अपडेट के अनुसार सोफी डिवाइन पहली करोड़पति बनीं और एलिसा हीली अनसोल्ड रहीं. दीप्ति शर्मा की शुरुआती बोली पचास लाख थी, लेकिन यूपी और दिल्ली के बीच मुकाबले के बाद उनका मूल्य तीन करोड़ बीस लाख पर पहुंचा.
स्मृति मंधाना अब भी डब्ल्यूपीएल इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. उन्हें दो हजार तेईस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन करोड़ चालीस लाख में खरीदा था. दूसरे नंबर पर एश्ले गार्डनर हैं जिन्हें गुजरात ने तीन करोड़ बीस लाख में लिया था.
नीलामी दिल्ली के एरोसिटी स्थित जे डब्ल्यू मैरियट होटल में चल रही है. मुंबई इंडियंस की मेंटर झूलन गोस्वामी ने प्री ऑक्शन इंटरव्यू दिए. महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद हो रही इस नीलामी में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कई नई खिलाड़ी भी नजर आ रही हैं.
बीसीसीआई ने नीलामी के लिए दो सौ सतहत्तर खिलाड़ियों को चुना है जिनमें एक सौ चौरानवे भारतीय और छियासठ विदेशी खिलाड़ी हैं. इनमें एक सौ उनसठ अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं.
पांचों टीमों के पर्स में अलग-अलग राशि बची है. यूपी वॉरियर्स के पास सबसे ज्यादा चौदह करोड़ पचास लाख हैं. गुजरात के पास नौ करोड़ बचे हैं. मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के पर्स में छह करोड़ पचास लाख से कम राशि है.
