IND vs ENG 3rd Test के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान, चार साल बाद लौटा ये खिलाड़ी

इंग्लैंड पुरुष टीम के चयन पैनल ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को इस मुकाबले के लिए जोश टंग की जगह टीम में शामिल किया गया है. 30 वर्षीय आर्चर की यह फरवरी 2021 के बाद टेस्ट टीम में वापसी है और वह अपना 14वां टेस्ट खेलेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पहला मैच इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता. इसके बाद वापसी करते हुए भारत ने दूसरे टेस्ट में धमाका किया, जिसमें रविवार को एजबेस्टन टेस्ट 336 रन से जीतकर शानदार वापसी की थी.
आर्चर को दूसरे टेस्ट के लिए भी टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. हालंकि इस मैच में इंग्लिश टीम ने दबाव के तहत बदलाव का फैसला किया है. आर्चर काफी समय से कोहनी की समस्या से जूझ रहे हैं. आईपीएल में उन्होंने हिस्सा लिया था, लेकिन उसके बाद से लंबे फॉर्मेट में उन्होंने वापसी में काफी देरी की है. आर्चर के नाम पर 13 टेस्ट मैचों में 42 विकेट दर्ज हैं. उनके आने से भारतीय बल्लेबाजी पर दबाव बढ़ने की उम्मीद है.
जोफ्रा के साथ भारतीय टीम में भी जसप्रीत बुमराह की भी वापसी तय है. कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट के बाद कहा था कि बुमराह निश्चित तौर पर टीम का हिस्सा होंगे. लॉर्ड्स में होने वाले मैच से पहले बुमराह नेट्स पर काफी पसीना बहाते भी नजर आ रहे हैं.
IND vs ENG 3rd Test के लिए इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर