ईएमआरएस की 4जी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में मरुधरा के होनहारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

उदयपुर, । उड़ीसा के राउरकेला में 10 से 16 नवंबर तक आयोजित 4जी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में राजस्थान के एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों (ईएमआरएस) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पदक (6 सिल्वर व 3 ब्रॉन्ज) अपने नाम किए। देशभर के 499 एकलव्य आवासीय विद्यालयों की सहभागिता वाले इस आयोजन में प्रदेश की टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल और अनुशासन का परिचय दिया।
ईएमआरएस सोसायटी सदस्य सचिव अनिल कुमार शर्मा तथा प्रभारी अधिकारी सुधीर दवे के निर्देशन में राज्य स्तर पर चयनित 140 खिलाड़ी, 14 एस्कॉर्ट्स, 2 स्टाफ नर्स ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। प्रदेश की ईएमआरएस टीम ने तीरंदाजी, एथलेटिक्स, स्विमिंग और हाई जंप जैसे 12 विभिन्न इवेंट्स में भाग लिया इस दौरान 30 मीटर तीरंदाजी इवेंट में ईएमआरएस कुशलगढ़ के अशोकानंदन मीणा ने सिल्वर मेडल जीता, 20 मीटर तीरंदाजी इवेंट में आशीष मीणा (ईएमआरएस कुशलगढ़) ने सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं 30 मीटर वर्ग में अंकित मीणा और राजकुमार मीणा ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
एथलेटिक्स और स्विमिंग में शानदार उपलब्धियाँ
400 मीटर दौड़ में ईएमआरएस कुण लसाडिया की पूनम मीणा ने सिल्वर मेडल जीता, तैराकी (स्विमिंग) में शोभा मीणा (ईएमआरएस पाड़ोला) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। ईएमआरएस निवाई टोंक की उषा ने 400 मीटर अंडर-19 वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इसी प्रकार 800 मीटर दौड़ में खुशी मीणा ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता। साथ ही ऊँची कूद (हाई जंप) में भी ईएमआरएस निवाई टोंक की खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
