आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले बड़ी हलचल: रिलीज किए गए पांच सबसे महंगे खिलाड़ी, तीन नाम चौंकाने वाले

रिलीज किए गए पांच सबसे महंगे खिलाड़ी, तीन नाम चौंकाने वाले
X


आईपीएल 2026 की नीलामी दिसंबर में होनी है और उससे पहले सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार पांच बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जिनमें तीन नाम बिल्कुल अप्रत्याशित रहे। आइए जानते हैं उन सभी पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया।

आंद्रे रसेल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को रिलीज कर सभी को चौंका दिया। रसेल 2014 से टीम की पहचान बने हुए थे और दो बार के चैंपियन स्क्वाड का अहम हिस्सा रहे। पिछले सीजन उन्हें बारह करोड़ में रिटेन किया गया था, लेकिन 2025 में उनका प्रदर्शन फीका रहा। रसेल तेरह पारियों में केवल 167 रन ही बना सके और गेंदबाजी में भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए। इसी कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया।

वेंकटेश अय्यर

केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को भी रिलीज कर दिया है। 2025 की नीलामी में उन पर तेईस करोड़ पचहत्तर लाख की भारी बोली लगी थी, लेकिन वे पूरे सीजन में केवल 142 रन ही बना पाए। लगातार कमजोर प्रदर्शन और प्राइस टैग का दबाव उनके खेल में झलकता रहा। अंत में फ्रेंचाइजी ने उन्हें भी बाहर करने का फैसला कर लिया।

मथीशा पथिराना

चेन्नई सुपर किंग्स ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी अपनी टीम से अलग कर दिया है। पथिराना 2023 से टीम से जुड़े थे और 2025 नीलामी से पहले उन्हें तेरह करोड़ में रिटेन भी किया गया था। चोट, अनियमित फॉर्म और गेंदबाजी रणनीति में बदलाव को देखते हुए सीएसके ने उन्हें रिलीज करने का निर्णय लिया।

मनदीप सिंह

आईपीएल में लंबे समय से नजर आने वाले भारतीय बल्लेबाज मनदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया है। पिछले दो सीजन में मनदीप का बल्ला शांत रहा और वे अपनी भूमिका के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम के टॉप और मिडिल ऑर्डर में कई बदलावों के चलते फ्रेंचाइजी ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने का निर्णय लिया, जिसके बाद मनदीप को बाहर किया गया।

टिम साउदी

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को भी राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया है। साउदी को डेथ ओवरों में गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिलती थी, लेकिन पिछले सीजन वह अपनी लय वापस नहीं पा सके। महंगे ओवरों और कम विकेटों की वजह से टीम प्रबंधन ने 2026 से पहले उनके साथ अनुबंध समाप्त कर दिया।

रवि बिश्नोई

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आगामी IPL 2026 से पहले रवि बिश्नोई को रिलीज कर दिया है। रवि बिश्नोई को फ्रेंचाइजी ने 2025 के ऑक्शन से पहले 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। पिछले दो सीजन रवि बिश्नोई का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। उन्होंने 2024 में 14 मैचों में 8.77 की इकॉनमी से 10 विकेट, जबकि 2025 में 11 मैचों में 10.83 की इकॉनमी से 9 विकेट चटकाए थे। हालांकि रवि बिश्नोई को रिलीज किया जाना प्रशंसकों के लिए हैरानी भरा रहा।

लियाम लिविंगस्टोन

लिविंगस्टोन IPL 2025 में RCB के सबसे महंगे खिलाड़ियों में थे। उन्हें 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। हालांकि पिछले सीजन उनका प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा था। उन्होंने 10 मैचों में 16.00 की औसत से 112 रन ही बनाए थे। गेंदबाजी में भी उन्होंने पूरे सीजन केवल 9 ओवर गेंदबाजी की और 8.44 की इकॉनमी से कुल दो विकेट लिए थे। ऐसे में टीम की ओर से उन्हें रिलीज किए जाने का निर्णय लिया गया है।

Tags

Next Story