फुटबॉल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अतिथि के रूप में भाग लेंगे - खटीक

फुटबॉल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अतिथि के रूप में भाग लेंगे - खटीक
X

भीलवाड़ा | राजस्थान में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में फुटबॉल खेल का आयोजन जयपुर में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के अंदर होने जा होने जा रहा हे जिला फुटबॉल संघ के प्रवक्ता दीपक खींची ने बताया कि इस भव्य आयोजन में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर द्वारा राजस्थान फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष व जिला फुटबॉल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक को बतौर अतिथि के रूप में आमंत्रित किया हे संघ के अध्यक्ष लादू लाल तेली ने खटीक को बधाई देते हुए बताया कि यह जिला संघ के लिए बड़े गर्व की बात हे साथ ही ओम प्रकाश काबरा दुर्गेश जोशी भेरू लाल जीनगर लोकेश बूनकर शंकर लाल जीनगर जगदीश बुनकर महेश शर्मा अनिल व्यास पारस कुमार छापरवाल अमर सिंह मिथलेश कुमार प्रहलाद सिंह सेफ़ान आदि ने खुशी जताई

Next Story