आईसीसी रैंकिंग: अभिषेक और तिलक वर्मा टॉप-2 बल्लेबाज, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी लगाई छलांग

नई दिल्ली। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने धमाल मचाते हुए शीर्ष दो स्थान हासिल कर लिए हैं। दोनों बल्लेबाजों के हालिया प्रदर्शन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अलग पहचान दिलाई है।
वहीं वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। आर्चर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने सीरीज में कुल आठ विकेट झटके, जिसमें साउथेम्प्टन में 18 रन देकर चार विकेट शामिल हैं। इस प्रदर्शन के दम पर आर्चर 16 पायदान ऊपर चढ़े।
गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज नंबर वन पर कायम हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद भी सात स्थान की छलांग लगाकर आठवें नंबर पर आ गए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी बड़ी प्रगति की है। जो रूट पांच पायदान चढ़कर 19वें, जोस बटलर सात पायदान ऊपर 35वें और जैकब बेथेल 56 पायदान की छलांग लगाकर 65वें स्थान पर पहुंचे हैं।
दूसरी ओर, टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। यूएई और अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज जीतने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान मुकीम सात पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए।
