लखमणियास में रात्रिकालीन वीर तेजा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

लखमणियास में रात्रिकालीन वीर तेजा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
X

सवाईपुर( सांवर वैष्णव ): सवाईपुर क्षेत्र के लखमणियास गांव में शनिवार रात से रात्रिकालीन **वीर तेजा कबड्डी प्रतियोगिता** का आयोजन शुरू हुआ। यह प्रतियोगिता गुरुवार, 20 नवंबर तक चलेगी। आयोजन स्थल **तेजाजी चौक** रहा, और यह **वीर तेजाजी महाराज गौशाला समिति** के सहयोग से आयोजित की जा रही है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन कोटड़ी प्रधान और कोटड़ी मंडल अध्यक्षप्रहलाद सेनने किया। इस दौरान लसाड़िया पूर्व सरपंच तेजसिंह चारण आरएलपी नेता लादूराम गोदारालखन सहित कई लोग मौजूद रहे।

पहले दिन के मुकाबले और परिणाम**

* **उद्घाटन मुकाबला:** मांडलगढ़ फस्ट बनाम कोटड़ी सैकंड – कोटड़ी विजेता 47-15

* **दूसरा मुकाबला:** बनकाखेड़ा बनाम रीठ – बनकाखेड़ा विजेता 35-30

* **तीसरा मुकाबला:** कालांश बनाम मेजबान लखमणियास – कालांश विजेता 41-38

पुरस्कार राशि

प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21,000 रुपए और ट्रॉफी , उपविजेता टीम को 11,000 रुपए और ट्रॉफी , तथा तीसरे स्थान की टीम को **5,100 रुपए और ट्रॉफी** प्रदान की जाएगी।


Next Story