IND vs ENG:: IND vs ENG: बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने माना, लॉर्ड्स की पिच होगी चुनौतीपूर्ण

IND vs ENG: बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने माना, लॉर्ड्स की पिच होगी चुनौतीपूर्ण
X

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को उम्मीद है कि 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की पिच पहले दो मैचों की सपाट पिच की तुलना में बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होगी। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि बल्लेबाज तब तक गैर जरूर शॉट खेलने से बचेंगे, जब तक कोई समस्या नहीं होगी। लीड्स और बर्मिंघम की पिच बल्लेबाजों को अनुकूल थी और भारतीय बल्लेबाजों ने दोनों ही मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।

बैटिंग कोच सितांशु कोटक


पिच पर दिखी काफी घास

मैच से दो दिन पहले पिच पर काफी घास दिखी। इस घास को हालांकि मैच की पूर्व संध्या पर कम किया जाएगा। भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में वापसी करेंगे, जबकि इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर के भी तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की उम्मीद है। आर्चर चार साल में अपना पहला टेस्ट मैच खेल सकते हैं। शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है।

कोटक ने कहा, पिच पर पिछले दो मैचों की तुलना में अधिक घास है। मैच की पूर्व संध्या पर कल शायद इस घास की कुछ छंटनी की जाए। इसके बाद ही हम इस मुद्दे पर कुछ बात कर सकते हैं। आम तौर पर लॉर्ड्स मैदान में कम स्कोर बनता है। ऐसे में यहां गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां मददगार होने की उम्मीद है। बल्लेबाजी की बात करें तो मैं मानता हूं कि यह मानसिकता पर निर्भर है। क्रीज पर समय बिताना आपका सबसे अच्छा दोस्त हो सकता है। आप जितना अधिक समय क्रीज पर बिताएंगे, उतना ही आप परिस्थितियों से बेहतर तरीके से सामंजस्य बैठा पाएंगे।

आर्चर की वापसी पर क्या बोले कोटक?

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और माना जा रहा है कि वह लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। आर्चर की वापसी के बारे में पूछे जाने पर कोटक ने कहा, यह एक चुनौती होगी। जोफ्रा वापसी करेगा। इंग्लैंड की टीम में गेंदबाजी में कुछ बदलाव हो सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि यह पिच अधिक चुनौतीपूर्ण होगी। आप अगर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो इससे तालमेल बिठा लेंगे और अगर ऐसा नहीं कर सके तो हर विकेट आपके लिए चुनौतीपूर्ण होगी।

कोटक बोले- पंत को नियम में बांधना मश्किल

कोटक ने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि पंत की आक्रामक बल्लेबाजी को छोड़ कर सभी बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और टीम इस दौरान चार रन प्रति ओवर के औसत से रन बनाने में सफल रही। उन्होंने कहा कि पंत जैसे खिलाड़ी को बल्लेबाजी के नियम में बांधना मुश्किल है। उन्होंने कहा, हर टीम में कुछ आक्रामक खिलाड़ी होंगे जो विपक्षी टीम की लय बिगाड़ने में बहुत अच्छे होते हैं। हमारी टीम में यशस्वी और पंत ऐसे खिलाड़ी है। इसका हालांकि यह मतलब नहीं है कि वे बिना सोचे समझे खेलते हैं। पंत ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपनी पारी के दौरान ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनकी मानसिकता बदल जाती है और वह गलत निर्णय ले लेते हैं।

Tags

Next Story