IND vs NZ: 25 साल पुराना बदला लेने उतरी भारतीय टीम, टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने साफ कर दिए इरादे

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को आज अपना फाइनलिस्ट मिल जाएगा। दुनिया की टॉप-8 टीमों के बीच खेला जा रहा यह टूर्नामेंट आज अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए।
इसके साथ ही उन्होंने लगातार 12 टॉस हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया। टॉस के दौरान रोहित ने साफ कर दिया कि आज वह 25 साल पुराना हिसाब चुकता करने उतरे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। इसके अलावा अब तक आईसीसी इवेंट के फाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से नहीं जीती है।
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हम यहां काफी समय से हैं, पहले बल्लेबाजी की है और पहले गेंदबाजी की है। अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। इसमें बहुत बदलाव नहीं आया है, हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है। इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है। खेल में टॉस मायने नहीं रखता।
रोहित ने कहा, दिन के अंत में जो मायने रखता है वह यह है कि आप कितना अच्छा खेलना चाहते हैं। हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही है, टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें, यही हमने किया है और हमें आज भी यही करना है। पिछले कई सालों से न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम रही है, वे आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। हमारे लिए चुनौती अब उनके खिलाफ अच्छा खेलना है।
रोहित शर्मा वनडे में किसी कप्तान द्वारा लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। चैंयिंस ट्रॉफी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक भी टॉस नहीं जीते हैं। हालांकि, भारतीय टीम ने सभी मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में टॉस हारना कहीं ना कहीं भारतीय टीम के लिए लकी साबित हुआ है।
12 रोहित शर्मा (नवंबर 2023 - मार्च 2025)*
12 ब्रायन लारा (अक्टूबर 1998 - मई 1999)
11 पीटर बोरेन (मार्च 2011 - अगस्त 2013)