भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से हराया

रांची के जे एस सी ए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में एक शून्य की बढ़त बना ली। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारत ने विराट कोहली के शतक की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। टीम इंडिया ने निर्धारित पचास ओवर में तीन सौ उनचास रन बनाए।
भारतीय बल्लेबाजी
विराट कोहली ने शानदार एक सौ पैंतीस रन बनाए। रोहित शर्मा ने सत्तावन और कप्तान के एल राहुल ने साठ रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे सफल रहे और चार विकेट अपने नाम किए। हर्षित राणा ने तीन और अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की पारी
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ ग्यारह रन पर तीन विकेट खो दिए। इसके बाद मैथ्यू ब्रीट्जकी ने पारी को संभालने की कोशिश की। उन्हें मार्को यानसन का साथ मिला, लेकिन दोनों बल्लेबाज एक ही ओवर में पवेलियन लौट गए। अंत में कॉर्बिन बॉश ने अर्धशतक लगाकर मैच में रोमांच वापस ला दिया, पर उनकी कोशिश टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही। साउथ अफ्रीका की टीम तीन सौ बत्तीस रन पर सिमट गई।
दूसरा वनडे तीन दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।
विराट का नया रिकॉर्ड
भारतीय पारी में विराट कोहली ने अपना बावनवां वनडे शतक लगाया और इसी के साथ वे क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में इक्यावन शतक दर्ज हैं।
