भारत ने श्रीलंका को 43 रन से किया पराजित
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज (t20 series) का पहला मैच श्रीलंका के होम ग्राउंड पल्लेकल में खेला गया. भारत ने यंग प्लेयर्स ने शानदार पारी खेलते हुए शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन का बड़ा स्कोर श्रीलंका के सामने खड़ा कर दिया. श्रीलंका की टीम लक्ष्य का पीछा करने में नाकाब रही और 43 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने यह खिताब अपने नाम कर लिया.
बता दें कि श्रीलंका की टीम ने 19.2 ओवर में 170 रन बना कर ऑलआउट हो गई. यह मैच खास इस लिए भी था कि बतौर हेड कोच गौतम गंभीर का भी यह पहला सीरीज थी. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 से रिटायर होने के बाद सारी जिम्मेदारी यंग प्लेयर्स पर थी
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसाका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, वैनिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, महीश थीक्ष्ना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका