India ने सीरीज 3-1 से की अपने नाम: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा

भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा
X

भारत ने जिम्बाब्वे को यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की विस्फोटक पारी के दम पर चौथे टी20 मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। भारत के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य था, लेकिन यशस्वी और गिल की बल्लेबाजी से इस लक्ष्य को बिल्कुल बौना बना दिया और 28 गेंद शेष रहते इसे हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैच की टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। जायसवाल 53 गेंद पर 93 और गिल 39 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों की विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिम्बाब्वे के 4 गेंदबाज ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए।इससे पहले लगातार चौथी बार टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और जिम्बाब्वे को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। तदिवानाशे मारुमनी ने 32 और वेस्ली मधेवेरे ने 25 रन की पारी खेली। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। दूसरे छोर पर कप्तान सिकंदर रजा डंटे रहे। उन्होंने 28 गेंद में 46 रन की तेज-तर्रार पारी खेली जिसकी बदौलत टीम 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई।

Next Story